

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आज कांग्रेस भवन में सभी ब्लाक अध्यक्षो एवं ब्लाक प्रभारियों की बैठक ली , बैठक में 26 जनवरी से प्रस्तावित ” हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 26 जनवरी से अगले दो माह तक तीन स्तरीय पदयात्रा निकाली जाएगी , जो ब्लाक स्तर पर, गांव स्तर पर एवं जिला स्तर पर होगी,आज कांग्रेस भवन में प्रत्येक ब्लाक कीपदयात्रा की रूट चार्ट तैयार किया गया ,जिसमे प्रत्येक बूथ से बूथ और गांव से गांव तक पहुंचने की रूट और प्रत्येक बूथ से बूथ और गांव से गांव की दूरी को भी समाहित किया गया है , विजय केशरवानी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा जो 7 सितम्बर से कन्या कुमारी से प्रारम्भ होकर 30 जनवरी को कश्मीर में सम्पन्न होगी ,उस पदयात्रा की भावनाओ को लेकर बूथ से बूथ और गांव से गांव तक कांग्रेस कमेटी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से आम जनता की समस्याओं से रूबरू होगी ,साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी ,साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की 9 वर्षो की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी,उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने 2014 में जनता के साथ अच्छे दिन के वादे किए पर उसके उलट जनता गरीबी और मजबूरी में जीने के लिए बाध्य है ,इन्ही बातो को लेकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की जाएगी , इस अभियान में कांग्रेस के निर्वाचित जन प्रतिनिधी, संगठन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे ।
विजय केशरवानी ने बताया कि कुछ ब्लाको में कुछ बूथ कमेटियां नही बन पाई थी जिसके ये सभी ब्लाक अध्यक्षो को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में 31 दिसम्बर तक बूथ ,सेक्टर और ज़ोन कमेटि अनिवार्य रूप से जमा करना है , बूथ कमेटी 31 दिसम्बर तक जमा नही करने की स्थिति में उसकी जिम्मेदारी ब्लाक अध्यक्षो की होगी और उन पर कार्यवाही भी हो सकती है ।
विजय केशरवानी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए प्रभारियों की भी नियुक्ति की जाएगी । विजय केशरवानी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ब्लाक प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले ब्लाक में अनिवार्य रूप से ब्लाक, बूथ ,सेक्टर और ज़ोन की बैठक ले ।
बैठक में बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ,मस्तूरी अध्यक्ष नागेन्द्र राय, तिफरा अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू, तखतपुर से कार्यकारी अध्यक्ष सुनील शुक्ला, सँकरी अध्यक्ष राजू साहू, बेलगहना कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गन्धर्व, कोटा अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ,रतनपुरअध्यक्ष रमेश सूर्या, रतनपुर ग्रामीण ज़ोन यासीन खान, बेलतराअध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी, सीपत अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,रतनपुर ग्रामीणअध्यक्ष रामरतन कौशिक, ब्लाक प्रभारी नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा,गणेश कश्यप, सन्दीप यादव,शेख निजामुद्दीन, नाजिम खान,शंकर दास महंत,आदि उपस्थित थे ।
