

अकलतरा नगर के ई टी जे के नेशनल स्कूल मे वार्षिक उत्सव श्रीमती आरती सौरभ सिंह के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया । मिली जानकारी अनुसार इस वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न रंगीले कार्यक्रम का मजा अकलतरा विधायक सौरभ सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आरती सिंह सहित सभी अतिथियों ने लिया । ने भी लिया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अकलतरा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आरती सिंह,विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांति भारती, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री ईश्वर खंडेलिया जी,और एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्य जे. के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ आशीष सिंह ने सरस्वती माता को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूर्वा तिवारी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।श्रीमती आरती सिंह ने जे के नेशनल स्कूल अकलतरा में खुलने से यहाँ के विद्यार्थियों के लिए नया अवसर बताते हुए कहा कि जिनके अविभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बिलासपुर नही भेज सकते उनके लिए नया अवसर है। वार्षिक उत्सव में छात्रों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा नृत्य एवं ड्रामा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कथक, भरतनाट्यम, राजस्थानी नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम के होस्ट करण सिंह चंदेल रहे, अंत में सी.ए.ओ. निखिल शर्मा ने धन्यवाद एवं प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।डाइरेक्टर डॉ आशीष सिंह ने कार्यक्रम के लिए अपने स्टाफ की सराहना की।
