आलोक मित्तल
पुराना पावर हाउस , हेमू नगर स्थित कलचुरी विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र ने अपने बदमाश साथियों के साथ मिलकर स्कूल के ही एक और छात्र बालेंदु शर्मा के साथ मारपीट की। बालेंदु शर्मा की पिटाई स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ उसके साथी शिव शर्मा और निक्कू विश्वकर्मा ने की थी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294 323 506 के तहत मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। स्कूल प्रबंधन और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपियों में से शिव शर्मा ने अपने हाथ में कड़ा पहन रखा था जिससे उसने बालेंदु शर्मा के सर पर गंभीर प्रहार किया था। मामले में नाबालिग सहित उसके दोनों साथियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।