यूनुस मेमन
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के नायब तहसीलदार श्री रमेश कमार से इस समय कोटा क्षेत्र की जनता बहुत ही परेशान है, कई लोग उनकी शिकायत कर रहे है, (1)जनता से अभद्र व्यवहार करना, जनता की बात नही सुनना,(2) छोटे से छोटे कार्यों पर जनता को वकील लेकर आओ उनसे बात करूंगा, तुमसे बात नही करूंगा, मेरे पास फालतू काम के लिए समय नहीं है कहना,(3)पैसे की मांग करना,पैसे देने वालो लोगो का काम जल्दी करना और उनके पक्ष में निर्णय देना,पैसे नही दे पाने वाले गरीबों को लंबे समय तक घूमाते रहना और उनके पक्ष में निर्णय नही देना ये सब उनके लिए आम बात हो गई,इस प्रकार से अनेक शिकायत उनके मिलने से व मैने भी एक गरीब व्यक्ति के कार्य संबंध में बात करने की कोशिश की किंतु उनकी रवैया वही अभद्रतापूर्ण रही, जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर नायब तहसीलदार कोटा से रमेश कुमार को बिलासपुर जिले के कोटा तहसील से हटाकर बस्तर संभाग के अबूझमाड़ क्षेत्र में ट्रांसफर करने की माग किया है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा से एक प्रतिनिधि मंडल मिला है और कार्यवाही की मांग किया है,प्रतिनिधि मंडल में बिहारी सिंह टोडर,दिनेश यादव, कृष्णा जांगड़े, कान्हा यादव अन्य थे, एस. डी. एम.कोटा ने कार्यवाही की आश्वासन दिया है