

श्री राम उद्यान 27 खोली के जीर्णोद्धार हेतु विधायक शैलेश पांडे ने विधायक मद से दस लाख रुपये स्वीकृति किये, श्री राम उद्यान 27 खोली में वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने विधायक शैलेश पांडे का सम्मान समारोहों आयोजित किया था,कार्यक्रम में समिति के संरक्षक शरद राव चिमोटे ने उद्यान की पृष्ठ भूमि बधाई, अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने उद्यान से सम्बंधित अपनी बात रखी,श्री राम परसाई जी ने विधायक महोदय के सम्मान पत्र व जीवन परिचय का वाचन किया, तत पश्चात श्री अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी पूर्व पार्षद जी ने श्री राम उद्यान 27 खोली के उन्नयन व रख रखाव हेतु विधायक जी से राशि की मांग की व बताया कि इस उद्यान का निर्माण श्री बाजपेयी के कार्यकाल में हुआ था,विधायक श्री पांडे जी ने उद्यान के जीर्णोद्धार हेतु 1000000 रुपये स्वीकृति किये, तत पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पांडे जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि पार्क व उद्यान नागरिकों की जीवन रेखा है,उद्यान की आवश्यकता सभी को है व मुख्य रूप से बुजुर्ग व महिलाओं के लिए है,उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि बिलासपुर विधानसभा के सभी उद्यान सुविधाओं से पूर्ण हो व अधिक से अधिक लोग उसका उपयोग करें उन्होंने कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा।

कार्यक्रम का संचालन शिल्पा देशमुख व आभार प्रदर्शन सचिव श्री एल,पी, कौशिक जी ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री भरत कश्यप पार्षद व एम आई सी मेम्बर,पार्षद श्रद्धा जैन,लॉफ्टर क्लब के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष श्री विजय मिश्रा,श्री पंछी जी व समिति के सभी आजीवन व वार्षिक सदस्य उपस्थित थे, अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी जंगल मितान

