आलोक मित्तल
बिलासपुर के टिकरापारा में अतिक्रमण हटाने गए अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारियों ने गाली गलौज और झूमाझटकी की। टिकरापारा विक्रम ट्रेलर गली में साधना खटीक ने अतिक्रमण करते हुए सड़क पर निर्माण कराया था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर उसे हटाने पहुंचा था। लेकिन इस कार्यवाही में बाधा पहुंचाते हुए महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान घर के पुरुष भी मारपीट और गालीगलौज करने लगे। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यहां हंगामा किया गया। बावजूद इसके निगम के दस्ते ने अतिक्रमण ढहा दिया।