

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में 7500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 10:45 पर रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में 7000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मांडवीया, डॉ रमन सिंह आदि मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार की मॉडल बन गई है। यहां सीएम से लेकर मंत्री और अधिकारी तक बड़े घोटालों में फंसे हुए हैं। कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर देगा। उन्होंने कटाक्ष किया कि चुनाव से पहले कांग्रेसी 36 वादे करते हैं। इसे पूरा करने के लिए गंगा जी की झूठी कसमे खाते हैं और बाद में हजारों करोड़ का शराब घोटाला करते हैं।


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मंच पर सीएम भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। चुनाव का बिगुल फूंकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है । उन्होंने राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर भी कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। यहां कोल माफिया, रेत माफिया और लैंड माफिया, ना जाने कितने माफिया फल फूल रहे हैं। यहां सुबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों पर घोटाले के गंभीर आरोप लग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भाजपा सरकार हमेशा से ही अधोसंरचना और कनेक्टिविटी पर फोकस करती है, इसीलिए उन्होंने हजारों करोड़ों रुपए के सड़क और रेल परियोजनाओं को लागू किया है, जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों का भी जीवन आसान हुआ है । साथ ही रोजगार के अनेक अवसर भी विकसित हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 2- 2 इकोनामिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है ।9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांव संपर्क विहीन थे जो आज घटकर लगभग 6% रह गए हैं। गांव को अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टावर लगवा रही है। उन्होंने किसानों और आदिवासियों पर भी फोकस किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी गरीबों का बेटा है, इसलिए वह गरीबों की परेशानी समझता है, इसीलिए भाजपा सरकार ने गांव को सड़क से जोड़ने के लिए दुगने पैसे दिए हैं।


मोदी छत्तीसगढ़ में विकास के लिए संकल्पित है। कोरोना के दौर में भी केंद्र सरकार ने लाखों परिवारों को मुफ्त राशन दिया जो अभी भी दिया जा रहा है। किसानों को साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत 6.5 लाख करोड़ छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 40 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा गरीबों की चिंता, कल्याण के लिए संकल्पित पार्टी है, जबकि कांग्रेस गरीबों की दुश्मन है । दिल्ली से जारी योजनाओं में भी कांग्रेस की सरकार अड़ंगा लगा देती है । इसका उदाहरण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में दिया। पहले प्रदेश में हर साल 2 लाख घर बनते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार में आधे घर भी नहीं बन रहे । लाखों घर इंतजार की सूची में है ।प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में बनते ही फिर से प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में तेजी आएगी ।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि धान खरीदी के खेल में भी जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। राज्य सरकार किसानों को गुमराह करती है, जबकि सरकारी खरीदी का 80% से ज्यादा भारत सरकार क्रय करती है। किसानों का एमएसपी भी बढ़ाया गया है, साथ ही लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 9 साल में केंद्र ने छत्तीसगढ़ से एक लाख करोड से भी अधिक का धान खरीदा है, इसके लिए इस साल भी 22000 करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री ने आदिवासियों पर फोकस करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल आदिवासियों को वोट बैंक समझती है, जबकि भाजपा ने उनके कल्याण के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया। उनके लिए एकलव्य स्कूल और बुनकर केंद्र खोलें। आकांक्षी जिला घोषित कर दूरदराज के आदिवासी इलाकों तक विकास पहुंचाया। सिकल सेल, एनीमिया से निपटने के लिए भी बड़े कार्य किए जा रहे हैं , जिससे आदिवासी प्रभावित होते हैं । प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस आदिवासी सेनानियों का भी अपमान करती है, जबकि भाजपा ने शहीद वीर मुंडा और रानी दुर्गावती का सम्मान किया। आने वाले 5 अक्टूबर से पूरे साल रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से ऊबे छत्तीसगढ़ के लोगों की पहली पसंद भाजपा है और यहां भाजपा के प्रति माहौल बन चुका है। जनता ठान चुकी है कि भ्रष्ट सरकार ला बदलबो – ए दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो ।
छत्तीसगढ़ी पंक्ति के साथ उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति की। इस दौरान प्रधानमंत्री को सुनने भारी भीड़ साइंस कॉलेज मैदान में जुटी थी।

