
मंगला चौक निवासी कन्हैया केसरवानी की कन्हैया ट्रेडर्स नाम से किराने की दुकान है। 3 फरवरी को उनके दुकान में दराज को तोड़कर नगद 70,000 रुपए चुरा कर चोर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शिकायत के बाद तफ्तीश की तो पता चला की दुकान में आजाद चौक मंगला निवासी अमर यादव ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है , जिसके बाद से पुलिसों उसे तलाश रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अमर यादव अपने पास धारदार चापड़ लेकर छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया । चोरी के अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। अच्छी बात यह है कि पुलिस ने चोरी की पूरी रकम 70,000 रुपए उससे बरामद कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।