
आलोक मित्तल

बिलासपुर जिले के अलग-अलग थानों में ऐसा कोई दिन नहीं है जब नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज नहीं होता हो। वैसे ही एक मामले को सुलझाते हुए उन्हें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। कोनी क्षेत्र से 16 साल की किशोरी बिना किसी को घर में बताए गायब हो गई थी ।परिजनों ने आरोप लगाया कि कोई उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने जानकारी जुटाई और फिर संभावित आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बालिका के साथ घुटकू के लोनीया पारा में है। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर मनोज लोनिया उर्फ सत्येंद्र लोनिया उम्र 23 वर्ष के घर से बालिका को बरामद किया। बालिका ने बताया कि सत्येंद्र उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर शादी का झांसा देकर अपने गांव ले गया था । आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला बनाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था। वही बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।