तार चोरी के अलग-अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार, वहीं चाकू लहराता बदमाश भी पकड़ाया

तार चोरी के पुराने मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। फेरो एलाइज कंपनी द्वारा ग्राम सिलपही में बिजली सप्लाई के लिए तांबे का तार लगाए जा रहा था। 24 बंडल में से 12 बंडल चोरों ने पार कर दिया था, जिसकी कीमत साढे 5 लाख रुपए थी। चोर कंपनी के अंदर घुसकर यह तार उठा कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अमर बाबू उर्फ कुंदन चोरी के तार को बेचकर उस पैसे से ऑटो खरीद कर चला रहा है। पुलिस ने उसे दबोच तो पता चला कि उसने कॉपर वायर की कटिंग कर उसे 1,05000 में बेच दिया था और उससे ऑटो खरीदा था। पुलिस ने उसके ऑटो को जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी परसाडीह मस्तूरी का रहने वाला है।


ग्राम छतौना से विद्युत केबल तीन अल्युमिनियम कंडक्टर तार किसी ने पार कर दिए थे, करीब 6 किलोमीटर लंबे तार चोरी की शिकायत मनीष अलगमकर ने चकरभाठा थाने में की थी। चोरी गए तार की कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपए थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तार चोरी करने वाले पांच लोगों को अकलतरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चल गया कि चोरी के तार को माल वाहक टाटा एम गोल्ड क्रमांक सीजी 11 be 8772 में ले जाया गया था, जो अमीर नायक नामक व्यक्ति का था। पूछताछ में पता चला कि उसने यह वाहन कुछ महीने पहले कबाड़ी मनोज टंडन से खरीदा था। उसने इसे चलाने के लिए राकेश मनहर को ड्राइवर रखा था। संदेह पर पुलिस मुरली डीह अकलतरा पहुंची और ड्राइवर राकेश मनहर से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि उसने अपने साथी विकास सांडे, गना कुमार जोगी, राकेश मनहर और मनोज टंडन के साथ मिलकर तार चोरी की थी। पुलिस ने तार चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण और वाहन को जप्त कर लिया है, तो वहीं मामले में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं , इनके पास से चोरी का तार भी बरामद कर लिया गया है।

बिलासपुर में बढ़ते अपराध के आरोपो के बीच में सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है ।पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजली ऑफिस के सामने, अशोक नगर, अटल आवास में कोई व्यक्ति लकड़ी का वेट लगा धारदार चाकू रखकर लोगों को डरा रहा है, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शैलेंद्र यादव उर्फ मोनू को चाकू के साथ गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!