
आकाश मिश्रा

मुंगेली पुलिस को दौरान पेटोलिंग के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रेहुंटा के हेमकुमार यादव चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक से रखा है । सूचना पर पुलिस, स्टाफ एवं गवाह के ग्राम रेहुंटा पहुंच कर हेमकुमार यादव के बाड़ी तरफ तलाशी हेतु गया । पुलिस को देखकर डेमकुमार यादव भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और बाडी में रखे 03 नग मो० सायकल के संबंध में पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई से पुछने पर चोरी का मो० सायकल होना बताये

मौके पर आरोपी का इकबालिया ब्यान दर्ज कर धारा 91 जा. फो का नोटिस दिये जिस पर वाहन का कोई भी कागजात नही होना बताये कि हेतकुमार के कब्जे से मो. सायकल स्प्लेण्डरा के. सी. जी. 10 जेड जे. 1504, स्प्लेण्डर मो. सायकल बिना नं. का निला रंग एवं आई स्मार्ट मी. सायकल सिलवर रंग बिना नंम्बर प्लेट का जुमला किमती 45,000 /रु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कि आरोपी का कृत्य अप घास का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी हेमकुमार उर्फ सूरज उर्फ बिल्ली यादव पिता दिलहरण यादव उम्र 21 वर्ष सा. रेहुंटा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को दिनांक: 18.11.22 को गिर कर न्यायिक रिमांड तैयार किया गया प्रकरण में विवेचना पूर्ण होने से आरोपी की न्यायिक रिमांड दिनांक 30.11.22 तक तैयार किया गया है।
