भाजपा के आरोपों पर हेमेंद्र गोस्वामी का पलटवार, कहा सभी दस्तावेज पास मौजूद, समय पड़ने पर उचित जगह दिखाऊंगा, भाजपा नेताओं से भी मांगा जवाब

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली – नगर में दिन भर चले भाजपा के क्रिया कलापो पर चुप्पी तोड़ते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नगर के विकास एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गईं है,, जिसके चलते खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की तर्ज में काम कर रही है,, मेरी जाति का मामला उठा कर आज भाजपा ने अपनी कार्य शैली को भी दर्शया है,,मेरी झूठी जाति का प्रचार कर मेरी छबि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नगर की जनता भर्मित हो और नगर का विकास कार्य अवरुद्ध हो जाये,, जिस दस्तावेज के माध्यम से आरोप लगाए जा रहे है उक्त दस्तावेज को डरा धमका कर हासिल किया गया है,, जिसकी शिकायत नवागड़ थाने में तहसीलदार पटवारी एवं कोटवार के माध्यम से की जा चुकी है,, भाजपा यह बताये की 13 लाख के नाली घोटाला मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष को जेल की हवा खानी पड़ी ओर पद गवाना पड़ा,,उसको अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाल पाए, क्या मोहले जी एवं सांसद का हिस्सा है। Ews की जमीन पर भाजपा क्यों चुप्पी साधे हुए हैं और संतुलाल सोनकर के
लाल डायरी से डरी हुई है।
सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अपने दादा जी से पूछे की उनके गुरु कौन थे। विकास कार्य हो रहे है जिससे भाजपा घबराई है इस कृत्य का जवाब जनता 2023 के चुनाव में देगी।
भाजपा के पास कुछ पार्षद ओर 15 विधायक ही रह गए है। भाजपा ने निष्कासित पार्षदो के कंधे पर बंदूक रख कर दोहरा चरित्र दर्शाया है। इससे पूर्व भी नेम प्लेट पर स्याही फेक कर अपना कुंठित चेहरा दर्शया था। क्या 32 वर्ष पूर्व मेरा मार्कशीट, मेरे पिता जी का दाखिल ख़ारिज मेरे दादाजी द्वारा खरीदी गईं जमीन 2015 के गजट (राज पत्र में ) ये सभी दस्तावेज मेरे पास है जिन्हें जरूरत पड़ने पर में सार्वजनिक जरूर करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!