बिलासपुर में संचालित रेलवे स्कूल में मनमानी फीस बढ़ोतरी के बाद अभिभावकों द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने का असर दिखा है। रेलवे ने फीस स्ट्रक्चर को रिवाइज करते हुए नई सूची जारी की है। बिलासपुर में रेलवे द्वारा कुल 5 स्कूल का संचालन किया जाता है, जहां रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के अलावा गैर रेलवे से 1400 बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में फीस स्ट्रक्चर में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई। स्कूल डेवलपमेंट फंड के नाम से फीस और एडमिशन फीस में की गई बढ़ोतरी का अभिभावकों ने जोरदार विरोध किया। रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद और कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव ने भी इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी, जिसके बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया।


रेलवे द्वारा वार्षिक फीस में बढ़ोतरी के साथ एडमिशन फीस में भी बढ़ोतरी की गई थी। रेल कर्मचारियों के बच्चों से एडमिशन के नाम पर 4000 तो गैर रेलवे बच्चों से ₹6500 लिए जाने थे। यह बढ़ोत्तरी आगामी सत्र के लिए की गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि अगर फीस जमा नहीं किया गया तो फिर बच्चों का नाम खारिज कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने तर्क दिया था कि घाटे में चल रहे इन स्कूलों को बंद करने का आदेश आ चुका है। अब स्कूलों के संचालन के लिए सरकार से मदद नहीं मिल रही है। इस वजह से फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। पहले कक्षा एक से पांचवीं तक के रेल कर्मी के बच्चों के लिए से ₹7400 और गैर रेलवे के बच्चों के लिए ₹9400 लिए जा रहे थे जिसे बढ़ाकर 14,000 और 19,000 कर दिया गया। छठवीं के बच्चे से 8308 रु और 10,300 लिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 16,000 और 21, 000 कर दिया गया। इसी तरह नौवीं से बारहवीं तक के रेलवे कर्मी के बच्चों से 10,300 और गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से ₹12,300 लिए जा रहे थे जिसे बढ़ाकर 19,500 और ₹24, 500 कर दिया गया , जिसका अभिभावकों ने विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में डीआरएम से भी मुलाकात की गई थी, जिनके प्रयास से नई सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार कक्षा एक से पांचवीं तक के रेलवे के बच्चों से अब 9500 और गैर रेलवे के बच्चों से ₹12,500 लिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से 11,291 गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से ₹13,700 लिए जाएंगे । इसी तरह कक्षा 9 से 12वीं तक के रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से 14,200 और गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से ₹16,700 लिए जाएंगे। रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से एडमिशन फीस के तौर पर 3000 और गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों से ₹4500 लिए जाएंगे। सिंगल गर्ल चाइल्ड से एडमिशन फीस ₹5000 और री एडमिशन के लिए ₹1000 एडमिशन फीस होगा । यह आदेश डिविजनल पर्सनल ऑफिसर वायव्यां चौबे ने जारी किया, जिसमें अभिभावकों को कुछ हद तक राहत दी गई है।

नई सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!