बिलासपुर के साथ देश भर में 600 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का हुआ शुभारंभ, जहां से किसान भारत ब्रांड का फर्टिलाइजर खरीद सकेंगे, साथ ही मिलेगी खेती- किसानी संबंधी हर जानकारी और मदद भी

देश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 600 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री केंद्र भर नहीं है, ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र भी होगा। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्था में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एग्रीकल्चर स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी जायजा लिया।

इसी दौरान देश भर में 600 से अधिक किसान समृद्धि केंद्र खोले गए। किसान समृद्धि केंद्र से किसान वन नेशन वन फर्टिलाइजर प्रोग्राम के तहत भारत ब्रांड का फर्टिलाइजर खरीद सकेंगे। केमिकल एंड फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में 3.3 लाख से ज्यादा रिटेल फर्टिलाइजर दुकानों को पीएमकेएसके में बदला जाएगा। इन केंद्रों में सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज,उपकरण, मिट्टी की टेस्टिंग जैसी हर प्रकार की जानकारी किसानों को मिल सकेगी । किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा। किसान समृद्धि केंद्र कृषि मंडियों के आसपास बनाए गए हैं ताकि किसान यहां आसानी से पहुंच सके। इन केंद्रों में कृषि उपज बढ़ाने में मदद के लिए कृषि विज्ञान केंद्र एवं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ किसानों को सलाह और परामर्श देंगे। यह कार्यक्रम हर महीने या 15 दिन में एक बार आयोजित किया जाएगा ।
इसी क्रम में बिलासपुर के तोरवा धान मंडी के पास प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर जी डी हथेश्वर मौजूद थे। उनके अलावा एडीए अनिल कौशिक ,एसडीओ एसके जैसवाल नेशनल फर्टिलाइजर के राज्य प्रबंधक ओमपाल गुप्ता बीईसी से राजेश धाकड़ विजय चौधरी चतुर्भुज अग्रवाल और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!