
आलोक

मार्केटिंग कंपनी में नाबालिग को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ग्राम लिमतरा मस्तूरी में रहने वाला संजीव राठौर तोरवा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को पंजाब ले गया था, जहां उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। मामले का पता चलते ही तोरवा पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संजीव राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ अपहरण पोक्सो एक्ट और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है।
