स्कूल जाने और पानी भरने के दौरान नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आकाश मिश्रा

छेड़छाड़ को लोग सामान्य अपराध मानते हैं, लेकिन जिस महिला या किशोरी को इसका सामना करना पड़ता है, उसे ही पता होता है कि इसके कितने दूरगामी परिणाम होते हैं। अक्सर लड़कियां छेड़छाड़ की वजह से स्कूल जाना छोड़ देती है, जिससे उनका भविष्य तबाह हो जाता है। खासकर गांव में इसका प्रभाव अधिक होता है। लोरमी क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को भी स्कूल आने जाने के दौरान गांव का शिवशक्ति परेशान करता था। इतना ही नहीं जब वह नल में पानी भरने जाती तब भी दूर से वह अश्लील हरकत करता। तंग आकर किशोरी ने अपने पिता को यह बात बताई, जिनके द्वारा लोरमी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिवशक्ति को गिरफ्तार कर लिया, उसके खिलाफ 12 पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है।

  प्रकरण में विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक बुधराम साहू, सउनि पी.एस.ठाकुर, प्रधान आरक्षक 76 कुमार भगत, आरक्षक 328 बलदेव सिंह, आरक्षक 198 आरक्षक, शिवशंकर गोयल एवं आरक्षक 16 रवि श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!