

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिक के साथ उसका मामा अश्लील हरकत करता था। महिला अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी उसके साथ उसका भाई सतविंदर सिंह और मां इकबाल भी रहते थे। इस दौरान सतविंदर सिंह उसकी बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। होली के समय सतविंदर सिंह ने नाबालिक को गलत और अश्लील ढंग से छुआ, जिसे उसकी बहन ने देख लिया और उसे डांट भी पिलाई। लेकिन इसके बाद भी उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ और वह लगातार नाबालिक के साथ अश्लील हरकत करता और उसके मना करने पर उसकी पिटाई भी कर देता। आखिर पानी सर से ऊपर होने पर नाबालिग की मां ने अपने ही भाई सतविंदर सिंह के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आशीर्वाद वैली, बोदरी से सतविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 354 और 8 पोक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

वहीं सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को भगाकर राजस्थानी युवक राजस्थान ले जाने की फिराक में था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक को बरामद कर लिया। घर में किसी को बिना बताए अचानक नाबालिग गायब हो गई। उसके किसी के साथ भाग जाने के संदेह में पुलिस ने तलाश शुरू की तो उन्हें पता चला कि नाबालिग का प्रेम संबंध झालावाड़ राजस्थान के शिवराज नागर के साथ है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों कबीरधाम पंडरिया बस स्टैंड में होने की जानकारी मिली। पता चला कि शिवराज नाबालिक को लेकर अपने पैतृक गांव झालावाड़ राजस्थान भागने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले वह पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
