

देवरीखुर्द बरखदान में रहने वाले दीपक सोनी को जमानत दिलाने का झांसा देकर शिवरीनारायण बिलारी के रहने वाले योगेश खूंटे ने उसकी पत्नी प्रियंका सोनी से 1 लाख 86 हज़ार रुपये ठग लिए। योगेश ने खुद को सक्ति जेल का अधिकारी बताया लेकिन यह बात झूठी थी। जिसके बाद प्रियंका सोनी ने तोरवा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की टीम ने जांजगीर में घेराबंदी कर आरोपी योगेश खूंटे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि भरतलाल राठौर प्र.आर.- 616 अशोक कश्यप, आरक्षक- 562 मिथलेश सोनी, 192 धर्मेन्द्र साहू, 544 अनुप किण्डो, 657 उदय पाटले का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
