

बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी नारियल कोठी दयालबंद निवासी अंकित रजक को मुंगेली से धर दबोचा। कतिया पारा में डीजे बजाने के विवाद में तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी और अंकित रजक ने मंगल लोनिया,प्रहलाद लोनिया और मोहल्ले की महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में गंभीर रूप से घायल प्रह्लाद लोनिया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या के मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए थे लेकिन नारियल कोठी दयालबंद निवासी 22 वर्षीय अंकित रजक फरार हो गया था। पुलिस उसे ढूंढ रही थी। अब पुलिस ने उसे मुंगेली से ढूंढ निकाला।

वही सिटी कोतवाली पुलिस को मधुबन रोड दयालबंद में नदी किनारे ताश खेलने वाले जुआरियों को पकड़ने में भी कामयाबी हाथ लगी है। सूचना पाकर पुलिस जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से ₹32,300 बरामद हुए तो वहीं इस मामले में बजरंग नरेश, अभिषेक बोले, प्रकाश केसरी, विरेंद्र कुमार भोई और अजीत गोयल को गिरफ्तार किया गया हैज़ जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।