
आलोक

ट्रेन के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत नशीले मादक पदार्थों का परिवहन करने वालों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में वृहद स्तर पर कार्यवाही की गई है जो अभियान अभी भी जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को जीआरपी बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरकंटक एक्सप्रेस से दो व्यक्ति शराब का जखीरा लेकर परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जीआरपी के जवानों ने अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे खेमचंद चौधरी और सुरेश अहिरवार को शराब की बोतलों के साथ धर दबोचा। दोनों ही जबलपुर के रहने वाले हैं और शराब का परिवहन रायपुर के लिए कर रहे थे। इन्हें मजदूरी के तौर पर पांच पांच सौ रुपये मिलने वाले थे। पकड़े गए शराब की कीमत हजारों रुपए की बताई जा रही है इसके बाद 11वीं पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करती है गौरतलब है कि जबलपुर से शराब का परिवहन होकर बिलासपुर तक पहुंचना यह दर्शा रहा है कि कैसी गस्त रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतलों का इतनी दूर तक आना कहीं ना कहीं रेलवे सुरक्षा बल के गस्त पर भी सवाल खड़े कर रहा है जिस दिशा में अब उन्हें ध्यान देना होगा।
