
आलोक मित्तल

सिम्स में इलाज कराने पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों का पर्स, मोबाइल आदि पार कर देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम जलसो कोनी में रहने वाला दूज राम कोसरिया की पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे लेकर 4 नवंबर को सिम्स इलाज के लिए पहुंचा था। वह रात 11:00 बजे जनरल वार्ड के बरामदे में सो गया था। उसकी जेब मे एक पर्स था, जिसमे नगद ₹12,000 एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी और आवश्यक कागजात मौजूद थे। जिसे वह अपनी पेंट की जेब में रखा हुआ था। 5 नवंबर की सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसके जेब से पर्स गायब है ।इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में की गई थी।
वही एक और प्रार्थी शैलेंद्र कुमार कुर्रे निवासी हरदी कला टोना ने भी पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी रितु कुर्रे के प्रसव के लिए उसे सिम्स में भर्ती किया गया है ।4 सितंबर की रात वह अस्पताल परिसर में लेबर वार्ड के सामने बरामदे में सो गया था। आधी रात को नींद खुली तो देखा कि इसके जेब में रखा मोबाइल किसी ने पार कर दिया है। सिम्स अस्पताल और आसपास लगातार चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर एक संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। शुरू में वह पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा लेकिन अंत में उसने बताया कि उसने ही एक व्यक्ति का पर्स और दूसरे व्यक्ति का रेडमी मोबाइल चोरी किया है। इस मामले में पुलिस ने सरफरोज खान नामक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है । इन घटनाओं से यह साबित हुआ कि सिम्स की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है जबकि यहां सुरक्षा के नाम पर मोटी रकम खर्च की जा रही है ।

वही दयालबंद क्षेत्र में गुरु नानक स्कूल के सामने तलवार लहरा कर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश करने वाले 35 वर्षीय बदमाश अभिषेक नंदेश्वर उर्फ संदीप सिंह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला बनाया गया है।