बच्चों के आपसी विवाद में बलवा करने वाले 10 आरोपियों को पचपेड़ी पुलिस ने पकड़ा है। भटचौरा रहने वाली शकुंतला जांगड़े के दोनों बच्चे शौर्य और इंद्र 5 सितंबर को स्कूल गए थे। जब दोपहर 12:00 बजे दोनों स्कूल से लौट रहे थे तो गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा से उनकी पिटाई की और उन्हें दौड़ाया। उन लोगों का आरोप था कि शौर्य और इंद्र उनके बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। 10 से अधिक लोग लाठी- डंडे के साथ मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी उन्हें रोकने के लिए मारपीट की। दोनों पक्षों में बलवा हो गया, जिसकी शिकायत पचपेढ़ी थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया। इसके बाद मामले में एसटी एससी एक्ट भी जोड़ा गया। इसी क्रम में निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लाठी डंडा भी जप्त किया गया है।

*01* अजय पटेल पिता अखी राम पटेल उम्र 21 साल
*02*.मुकेश पटेल पिता चराम पटेल उम्र 27 साल
*03* कलेश्वर पटेल पिता गुनित राम पटेल उम्र 35 साल
*04* गोपाल पटेल पिता स्व. सुखलाल पटेल उम्र 49 साल
*05* तीजराम पटेल पिता द्वारिका प्रसाद पटेल उम्र 33 साल
*06* अभय कुमार पटेल पिता रामगोपाल पटेल उम्र 25 साल
*07* योगेश पटेल पिता वेदराम पटेल उम्र 23 साल
*08* शिबु पटेल पिता रामगोपाल पटेल उम्र 28 साल
*09* राकेश पटेल पिता सहरा राम पटेल उम्र 32 साल
*10* सुरेश पटेल पिता इतवारी राम पटेल उम्र 49 साल सभी साकिनान भटचौरा थाना पचपे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!