

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यातायात पुलिस बिलासपुर लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर स्कूटी में पाँच नाबालिग लड़कों के साथ सवारी करते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे स्कूटी क्रमांक CG10 BU6717 को चिन्हित किया।
जाँच के बाद पता चला कि स्कूटी में पाँच नाबालिग बालक सवार होकर शहर में लापरवाही से वाहन चला रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूटी और नाबालिगों को थाना सिविल लाइन लाया गया, जहाँ उनके परिजनों को भी बुलाया गया।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने सभी नाबालिगों को समझाइश दी और उनके माता-पिता को इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखने की चेतावनी दी।
साथ ही, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181, 5/180, 128/177 और 184 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल ₹4300 का समन शुल्क वसूल किया गया है।

पुलिस ने अभिभावकों को आगाह किया है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने दें।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में न केवल चालान बल्कि वाहन मालिक और अभिभावकों पर वैधानिक कार्रवाई भी की जा सकती है।
पुलिस अधीकारियों के अनुसार, सड़कों पर स्टंटिंग, ओवरस्पीडिंग और लापरवाह वाहन संचालन से न केवल वाहन चालकों का जीवन खतरे में पड़ता है बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
इसी कारण शहर के सभी मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस और आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
इसके अलावा, नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी सक्रिय रूप से ऐसे चालकों पर नज़र रख रही है जो सड़कों पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं। यातायात पुलिस द्वारा बैनर, पोस्टर, जन-जागरूकता चौपाल और स्कूलों के माध्यम से नागरिकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
यातायात पुलिस की अपील:
आम नागरिक अपने नाबालिग बच्चों पर सतत निगरानी रखें और उन्हें बिना लाइसेंस के किसी भी वाहन को चलाने की अनुमति न दें।
ऐसे वाहन मालिक, जिनके वाहन को नाबालिग चलाते पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने पुनः दोहराया है कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है —
“थोड़ी सी लापरवाही… बन सकती है किसी की ज़िंदगी का सबसे बड़ा हादसा।”
