
यूनुस मेमन

बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कूंपाबांचा में 15 अक्टूबर की शाम गांव के ही नंदलाल यादव ने गांव के हैंडपंप को टंगिया से मारकर तोड़ फोड़ दिया। इस तरह से उसने शासकीय संपत्ति का लगभग ₹20,000 का नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान जब ग्राम सरपंच नारायण सोनवानी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उन्हें भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना के बाद से आरोपी नंद लाल यादव फरार हो गया था। शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब जाकर पुलिस के हाथ लगा है। बेलगहना चौकी पुलिस ने नंदलाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
