
आकाश दत्त मिश्रा

वार्ड क्रमांक 11 संत कबीर दास नगर सिरगिट्टी के पार्षद और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा के अध्यक्ष रवि साहू ने अपने ही वार्ड के कुछ लोगों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पार्षद रवि साहू का आरोप है कि 20 नवंबर को उनके घर पर सुबह करीब 9:30 बजे वार्ड क्रमांक 11 सीता विहार गली नंबर 1 पर 15-20 लोग पहुंचे, जिनमें सौरभ पांडे और अन्य लोग शामिल थे। कथित तौर पर उनके द्वारा पूछा गया कि आश्रय परिसर की बाहरी सड़क कब तक बनेगी ? जब पार्षद रवि साहू ने बताया कि यह सड़क 90 दिन के भीतर बन जाएगी तो सौरभ पांडे ने विवाद करते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया । विवाद से बचने जब रवि साहू अपने घर के अंदर जाने लगे तो उन्हें घर से खींच कर बाहर गेट के सामने धक्का देकर गिरा दिया गया। पार्षद रवि साहू ने आरोप लगाया कि उनके साथ सुदेश पांडे ,सौरभ पांडे, उपेंद्र विश्वकर्मा आदि ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्षद की पत्नी निधि खोबरा ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पत्नी के साथ जातिसूचक गाली गलौज करने का भी आरोप पार्षद रवि साहू ने लगाया है।

पार्षद का कहना है कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट उसी दिन दोपहर को 12:30 बजे सिरगिट्टी थाने में कर दी थी, लेकिन वे सिरगिट्टी पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। उनका मानना है कि सिरगिट्टी पुलिस किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है। इसलिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के साथ रवि साहू ने एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराया है। इस मामले में पार्षद रवि साहू ने गृहमंत्री, महिला आयोग की अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग, कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है।
