

अवैध रूप से गाँजा ले जाते हुए दो आरोपी चकरभाठा पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनसे 5.550 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गाँजा की कीमत 38,500 है। चकरभाटा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम आमसेना से दो व्यक्ति नीले रंग के मोटरसाइकिल में सवार होकर चकरभाठा की ओर जा रहे हैं, जिनके पास बेचने के लिए गाँजा रखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के बाद टीम बनाकर छतौना मां कावेरी पेट्रोल पंप के सामने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका। तलाशी में चोर भट्टी पथरिया निवासी वीरेंद्र यादव और लौदा पारा पथरिया मुंगेली निवासी अशोक पाली के पास से कुल 5 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे उन्होंने अलग-अलग पॉलिथीन के पैकेट में पैक कर रखा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।

इधर कोटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है। घोघाडीह निवासी आकाश कुर्रे 24 मई की शाम अपने घर से ग्राम गनियारी साप्ताहिक बाजार गया हुआ था, जहां वो अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सतीश साइकिल स्टोर के सामने खड़ी कर बाजार में सब्जी लेने चला गया। सब्जी लेकर जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है। आसपास ढूंढने पर भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो फिर थाने में इसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । इधर अब जाकर थाना प्रभारी उत्तम साहू को सूचना मिली कि चोरी हुई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 10 AJ 3776 आरोपी देव कुमार मिलेकर के कपासिया खुर्द स्थित मकान में है। इसके बाद पुलिस ने दबीश देकर आरोपी के पास से चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल बरामद किया, जिसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है। मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को विरासत में ले लिया गया है।
