
यूनुस मेमन

कोटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया है। ग्राम साजापाली निवासी संतोष कुमार मेहर राजमिस्त्री का काम करता है। 4 अक्टूबर सुबह वह गौशाला कॉलोनी कोटा के प्रशांत गुप्ता के घर काम करने गया था जहां वह अपना मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 x 0664 खड़ी कर मकान के पीछे सीमेंट पत्थर का काम कर रहा था। शाम 5:00 बजे जब वह काम खत्म कर लौटा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है। आसपास ढूंढने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिली ।
जिसके बाद उसने थाने में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मोटरसाइकिल चोर की तलाश कर रही थी इसी दौरान पुलिस के हाथ शिव दास मानिकपुरी लगा। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने ही बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
