जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराधों के खिलाफ मुंगेली पुलिस की लगातार कार्यवाही, 5 दिनों में जुआ सट्टा के 32 आरोपी तो वहीं आबकारी एक्ट में 12 गिरफ्तार


जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे 32 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम लगरा में आरोपी आकाश चन्द्राकर एवं 02 अन्य से जप्त राशि 500/- रूपये, आरोपी अनुराग लहरे एवं 02 अन्य से जप्त राशि 380/- रूपये आरोपी भुवन प्रसाद बंजारा एवं 06 अन्य से जप्त राशि 510/- रूपये, ग्राम सेतगंगा में आरोपी नमन गुप्ता से जप्त राशि 560/- रूपये, थाना सरगांव द्वारा ग्राम किरना में दबिश देकर आरोपी रवि चक्रधारी एवं 02 अन्य से जप्त राशि 880/- रूपये, थाना लोरमी द्वारा आरोपी राजेश साहू एवं 04 अन्य से जप्त राशि 3400/- रूपये, ग्राम झझपुरी कला में आरोपी संतोष साहू एवं 04 अन्य से जप्त राशि 890/- रूपये, थाना पथरिया द्वारा बस स्टैण्ड में दबिश देकर आरोपी विकास वर्मा से जप्त राशि 840/- रूपये, थाना जरहागांव द्वारा आवासपारा दशरंगपुर में आरोपी नोहरचरण मोहले से राशि जप्त राशि 510/- रूपये, थाना मुंगेली द्वारा ग्राम नवागांव चीनू में आरोपी सात्वना वर्मा एवं 03 अन्य से राशि 1230/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


इसी प्रकार मुंगेली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना जरहागांव अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर द्वारा 03 आरोपियों, थाना लालपुर द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 05 आरोपियों, थाना लोरमी द्वारा 02 आरोपियों, थाना फास्टरपुर द्वारा 01 आरोपी एवं थाना पथरिया द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु दिनांक 16.10.2022 को कुल 05 आदतन बदमाशों के विरूद्ध धारा 110 दप्रस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 01 थाना फास्टरपुर द्वारा 02 एवं थाना पथरिया द्वारा 02 आदतन बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार जिले में कुल 47 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 107,16(3) के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 09, थाना लालपुर द्वारा 05, थाना फास्टरपुर द्वारा 06, थाना लोरमी द्वारा 09, थाना सरगांव द्वारा 06, थाना पथरिया द्वारा 10 एवं चौकी चिल्फी द्वारा 02 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक धारा 107,16(3) के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें थाना पथरिया में 10 एवं थाना सरगांव 05 व्यक्तियों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!