कोटा और हिर्री पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध महुआ शराब, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल की और भागे

विधानसभा चुनाव मतदान से पहले शराब दुकान बंद कर दी जाएगी। यही कारण है कि इन दो दिनों में अवैध रूप से शराब बेचने की बड़ी तैयारी है, जिसे लेकर बिलासपुर पुलिस लगातार निजात अभियान के तहत कार्यवाही कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत कोटा पुलिस को नदी के किनारे 1560 लीटर अवैध महुआ शराब बनाने के उपकरणों के साथ बरामद हुई । पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चांदा पारा खरगहनी में नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारा। पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल की ओर भाग गए। पुलिस को नदी किनारे भारी मात्रा में बना हुआ शराब मिला। कुल 1560 लीटर शराब जप्त किया गया तो वही शराब बनाने के लिए उपयोग में लिए जा रहे बर्तन आदि भी जप्त किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों का पता लग रही है

हिर्री पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए 155 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खजुरी में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा है । पुलिस ने नाका बंदी कर बेलमुंडी की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 10 AB 0376 को रोका ।चार प्लास्टिक के डिब्बे में 155 लीटर शराब मिला , जिसकी कीमत 31000 रुपए है । पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने खजुरी निवासी भगवान सिंह और भुवन राम छेदाम को पकड़ा है। पिछले दो दिनों से बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और अब तक हजारों लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है।

More From Author

<br><em>श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा में दीपावली पर हुए धार्मिक आयोजन </em>,<em>श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ में </em> अब तक <em>37 लाख 50 हजार आहुतियां दी जा चुकी </em>, <em>27 नवंबर को होगी पूर्णाहुति</em>

बिलासपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सिपाही महेंद्र प्रताप सिंह राणा को मिल रहा है देश भर से भूतपूर्व सैनिकों और करणी सेना का समर्थन , वीडियो संदेश जारी कर की गई वोट अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *