
आकाश दत्त मिश्रा

प्रेम करना कोई अपराध नहीं है और ना ही प्रेम विवाह करना। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के नासमझ युवा लोग लगातार एक गलती कर रहे हैं। वे नाबालिग किशोरी के साथ प्रेम करने लगते हैं और यह समझे बुझे बगैर कि उसके साथ शादी करना या शारीरिक संबंध बनाना जघन्य अपराध है, ऐसी गलती बार-बार दोहरा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने नहीं आते, फिर भी युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मुंगेली से आया है।
मुंगेली जिले के थाना लालपुर क्षेत्र में नाबालिग को भगा कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया है। 13 सितंबर को क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसके पिता ने इसकी शिकायत लालपुर थाने में दर्ज कराई थी। जांच में पुलिस को संदेही दीपक वैष्णव की जानकारी मिली। साइबर सेल की मदद से पता चला कि वह इस वक्त अल्लूरी आग़री पल्ली आंध्र प्रदेश में मौजूद है। जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम आंध्रप्रदेश पहुंची, जहां दीपक वैष्णव के कब्जे से नाबालिग बरामद हुई। पता चला कि उसे शादी का झांसा देकर युवक भगा कर लाया था और उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार के साथ 4, 6 पोक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक 361 गुलाब सिंह, आरक्षक 214 तीजराम यादव, आरक्षक 215 रवि मिंज, महिला आरक्षक 381 दुर्गा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
