
यूनुस मेमन

नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने वाला आरोपी अजय सिंह राजपूत गिरफ्तार कर लिया गया है। रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी 31 दिसंबर को अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने पता लगाया तो पता चला कि उसका बछाली खुर्द रतनपुर निवासी 25 वर्षीय अजय सिंह राजपूत के साथ कथित प्रेम संबंध था, जो उसे बहलाफुसला कर शादी का झांसा देकर अपने साथ भाग ले गया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान अजय सिंह राजपूत के ठिकाने से नाबालिग किशोरी बरामद हुई, जिसने बताया कि भगाकर ले जाने के बाद से अजय सिंह लगातार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था। पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अजय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
यह एक और मामला है जहां ग्रामीण युवक अपनी ना समझी की वजह से एक नाबालिक किशोरी को प्रेम संबंध के नाम पर भगा ले गया और अपने लिए बड़ी मुसीबत मोल ले ली। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है क्योंकि इससे अनभिज्ञ होने की वजह से न जाने कितने युवक इस तरह से अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं तो वही लड़कियों का भी जीवन इससे तबाह हो रहा है।
