बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 में भाग लेने पहुंचे 550 प्रतिभागी, शास्त्रीय नृत्य- संगीत की अलग-अलग विधाओं में जारी है प्रतिस्पर्धा

आलोक

साईं नृत्य निलयम द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 का आगाज गुरुवार सुबह हुआ। सरकंडा स्थित पीसीबी कार्स एसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 7 राज्यों से 550 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को उद्घाटन समारोह में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के चीफ जनरल मैनेजर घनश्याम प्रजापति, कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ तिवारी साईं नृत्य निलयम की फाउंडर एवं गुरु श्वेता नायर मौजूद रहे।

भारतीय परंपरा, संस्कृति और कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित साई नृत्य निलयम द्वारा बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में पारंपरिक नृत्य और संगीत की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। संस्था के प्रयास से देश भर से चुनिंदा प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवस पर ही प्रतिभागियों के प्रदर्शन से भारतीय शास्त्रीय कला की अद्भुत छटा नजर आई। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग विधा के चुनिंदा कलाकारों को संस्कारधानी लाकर यहां के कला प्रेमी दर्शकों को भी भारतीय लोक एवं शास्त्रीय कला विधाओं से परिचित कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!