
आलोक मित्तल

बिलासपुर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक लहूलुहान हालत में पहुंच गया। कहते हैं हर अपराध के पीछे जड़ ,जमीन या जोरु वजह होती है । इस मामले में भी जमीन के लिए अपने ही खून ने खून बहा दिया। शेख शहजादा नाम के युवक का आरोप है कि उसका भाई उसकी संपत्ति हथियाने के लिए उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है। उसके घर पर ताला लगाकर उसके परिवार को बेघर कर दिया गया है, तो वही उस पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में बुरी तरह घायल लहूलुहान हालत में शेख शहजादा अस्पताल या थाने जाने की बजाय कलेक्ट्रेट पहुंच गया।

उसका आरोप है कि उसके भाई के रसूख के कारण पुलिस उस पर कार्यवाही नहीं करती। घायल शेख शहजादा ने शेख सलीम, शेख इमरान ,शेख इस्माइल , इब्राहिम , आमील जैसे कई नाम लेते हुए उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। इधर कलेक्ट्रेट में लहूलुहान हालत में पहुंचे युवक को देखकर सनसनी फैल गई। शिकायत सुनने के बजाय लोग उसे अस्पताल जाने की सलाह देने लगे तो युवक मोटरसाइकिल पर ही अस्पताल जाने निकल पड़ा। बाद में कुछ पत्रकारों ने एंबुलेंस मंगाने का प्रस्ताव रखा । पता चला कि पिछले 2 महीने से दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है, जिसमें पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है।
