नक्सलगढ़ अंतागढ़ में पहुँची ट्रेन,सांसद मोहन मंडावी और विधायक अनूप नाग ने दिखाया हरी झंडी पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी भी रहे मौजूद

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–13.8.22

पखांजूर,,,,
आज रायपुर से पहुची अंतागढ़ तक रेल सुविधा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद मोहन मंडावी ने समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम मिडिया को धन्यवाद दिया एवं क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा की आजादी के ७५ वर्ष अमृत महौत्सव और रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर ट्रेन की यह सौगत क्षेत्रवासियों के साथ ही हमारी बहनों को समर्पित है ।
आपको बता दे 2 साल पहले ट्रेन का ट्रायल अंतागढ़ तक हुआ था,परंतु कोविड के चलते ट्रेन का संचालन प्रारंभ नही हो पाया था…क्षेत्रवासी लगातार ट्रेन प्रारंभ करने की मांग कर रहे थे ,जिसके लिए जनप्रतिनिधियों ने कई बार आंदोलन किया रेलवे अधिकारी से मिले,आज वो ऐतिहासिक दिन है जिसका इंतज़ार क्षेत्र वासी वर्षो से करते आ रहे है…सुबह 8 बजे ही ट्रेन अंतागढ़ पहुँच गई,अंतागढ़ रेलवे स्टेशन ट्रेन को सजाया गया,जिसके बाद सांसद मोहन मंडावी और विधायक अनूप नाग ने ठिक 1 बजकर 35 मिनट में हरी झंडी दिखा कर क्षेत्रवासियो को ट्रेन की सौगात दिया…

अंतागढ़ तक ट्रेन 4 चरणों में यहां तक पहुंची है

जानिए, तीन चरण में कहां तक ट्रेन का विस्तार हुआ

पहला चरण- दल्लीराजहरा से गुदुम 17 किमी तक पटरी बिछाने के बाद एक फरवरी 2016 से ट्रेन का विस्तार गुदुम तक हुआ। दूसरा चरण- गुदुम से

भानुप्रतापपुर 17 किमी तक पटरी बिछाने के बाद 14 अप्रैल 2018 से ट्रेन का विस्तार भानुप्रतापपुर तक हुआ।

तीसरा चरण- भानुप्रतापपुर से केवटी 8 किलोमीटर तक रेलवे पटरी बिछाने के बाद 30 मई 2019 से ट्रेन का विस्तार केवटी तक किया जा चुका है।

चौथा चरण – केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर तक का विस्तार ,आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रारंभ हुआ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!