बिल्हा क्षेत्र से शादी का झांसा देकर नाबालिगो को भगाकर ले जाने और उन से दुष्कर्म करने के मिलते जुलते दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार , अपहृत बालिकाएं बरामद

आलोक मित्तल

बिल्हा क्षेत्र से बालिकाओं को भगाकर ले जाने वाले दो आरोपियों को अलग दो मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पता चला कि अपने चाचा के साथ रहने वाली भतीजी 31 मई के रात को ही घर में किसी को बिना बताए गायब हो गई थी, पहले तो उसे खूब ढूंढा और जब वो नहीं मिली तो उसकी रिपोर्ट 7 जून को बिल्हा थाने में दर्ज कराई।
वहीं दूसरे बिल्कुल मिलते जुलते मामले में एक और किशोरी 10 अगस्त को इसी तरह घर में किसी को बिना बताए गायब हो गई थी। पता चला कि ये किशोरी प्रेम में थी और इनके प्रेमी इन्हें भगाकर ले गए थे। जिन पर संदेह करते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि चंद्रदेव गेंदले उर्फ राजू उर्फ लड्डू लड़की को भगाकर महाराष्ट्र के पुणे ले गया है । एक टीम महाराष्ट्र रवाना हुई तो पुणे के लिटिल अर्थ सोसायटी मासुकर कॉलोनी अकुर्दी थाना देहू रोड जिला पिंपरी चिंचवड़ पुणे में बालिका मिली। साथ में आरोपी चंद्रदेव गेंदले भी था। पीड़िता ने बताया कि चंद्रदेव उसे शादी का प्रलोभन देकर भगा लाया था, जहां वह उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा था, इसलिए पुलिस ने अपहरण के साथ बलात्कार और पोक्सो एक्ट की धारा भी लगाई है।


वहीं दूसरे मामले में पुलिस ले धनेश्वर टंडन की तलाश में टीम को हैदराबाद भेजा। हैदराबाद के निजाम पेट सोसायटी कॉलोनी लेबर क्वार्टर में आरोपी पीड़ित बालिका के साथ मिला, जिसके कब्जे से बालिका को बरामद किया गया। यहां भी शादी का प्रलोभन देकर किशोरी को भगाया गया था, जिसके साथ अनाचार किया जा रहा था। पुलिस ने अपहरण के साथ बलात्कार और पोक्सो की धारा जोड़ी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बिल्हा लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:36