
यूनुस मेमन

इन दिनों बिलासपुर पुलिस का पूरा फोकस ऑपरेशन निजात पर है। एसपी के निर्देश पर सभी थाने की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। हालांकि अधिकांश मामलों में अब तक केवल छोटी मछलियां ही हाथ आई है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने 3 प्रकरणों में अलग-अलग आरोपियों के पास से 3.460 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। निजात अभियान के तहत आवास खमतराई सरकंडा से आरोपी शंकर गौरहा, बमहर मंदिर चांटीडीह के पास से आरोपी शिवम सोनी तथा लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा से महिला आरोपी राधा राजपूत के द्वारा गाँजा बेचने की खबर पर कार्यवाही की गई। उनके कब्जे से क्रमशः 1.2 किलो, 1.100 किलो तथा 1.160 किलो गांजा बरामद हुआ।

रतनपुर पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत बांसा झाल में रहने वाली उर्वशी तिवारी के पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह महिला अपने घर में गाजा रखकर उसे नशेड़ियों को उपलब्ध कराती थी पकड़े गए गांजा की कीमत ₹20,000 है।

इसी तरह कोनी पुलिस ने अपने क्षेत्र के एक होटल में अवैध रूप से शराब बेचने पर कार्यवाही की। पुलिस को सूचना मिली थी कि तुर्काडीह चौक में काके होटल के संचालक छेदीलाल साहू द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस ने रेड कार्यवाही की तो छेदीलाल साहू के पास से प्लास्टिक के थैले में 6 नग कंगारू बीयर, 9 नग देसी प्लेन मदिरा, 6 नग मसाला देसी मदिरा, 1 नग अंग्रेजी गोवा शराब मिली, जिनकी कुल कीमत ₹2820 है। तो वही शराब बेचने से मिली रकम ₹3200 भी बरामद की गई है।

बेलगहना पुलिस चौकी ने भी गांजा बेचने के आरोप में धनसाय गोड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2.700 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य ₹37,500 है। आरोपी किराना दुकान की आड़ में लंबे वक्त से गांजा की बिक्री कर रहा था , जिसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।