
यूनुस मेमन

विभिन्न अपराधों में नामजद फरार आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश मिलने के बाद सरकंडा पुलिस ने हमराह की मदद से अभियान चलाया और अभियान के तहत सरफु उर्फ सरफरोज खान निवासी अशोक नगर, दीपक ध्रुव निवासी अटल आवास सरकंडा, डोकरा श्रीवास उर्फ गोलू डोकरा निवासी अशोक नगर और रामकुमार उर्फ गोलू यादव को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक तलवार और एक चाकू बरामद हुआ है।

