
यूनुस मेमन

आईजी, एसपी और अन्य आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पचपेड़ी पुलिस ने भी फरार वारंटियो को पकड़ा है, जिसमें 22 साल से फरार आरोपी भी शामिल है। इस मामले में 5 लोग पकड़े गए हैं , जिनमें मल्हार निवासी राजेंद्र कांत ,जोंधरा निवासी गोपी पटेल, कुकुरदीकेरा निवासी गुनीत राम कंवर, ग्राम भरारी निवासी भूपेंद्र श्रीवास और ग्राम लोहारसी सोन निवासी सत्येंद्र कुमार मिरे शामिल है इसमें से 4 गिरफ्तारी और एक स्थायी वारंटी है।
