नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने और अगवा करने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, छेड़छाड़ करने वाला भी निकला नाबालिग

आलोक मित्तल

नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है, हालांकि वह खुद भी नाबालिक है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ आरोपी लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। किशोरी जब भी स्कूल जाने घर से निकलती तो बदमाश उसका पीछा करता और बार-बार उसका मोबाइल नंबर मांगते हुए अश्लील कमेंट करता। 5 अक्टूबर की शाम जब नाबालिक अपने मामा के घर जा रही थी तो छेड़ने वाले किशोर ने उसे रहबर चौक के पास रोक लिया और धमकी देने लगा कि अगर वह नखरे दिखाएगी तो वह उसे उठाकर ले जाएगा।


पानी सर से ऊपर होता देख नाबालिग किशोरी ने इसकी रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अगले ही दिन नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन पुलिस भी जानती है कि संविधान में निहित कानून के अनुसार नाबालिक को ऐसी सजा नहीं मिल सकती जिससे उसे सबक सिखाया जाए। शर्मनाक हरकत करने के बावजूद उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा, जहां से वह कुछ दिनों बाद छूट कर वापस आ जाएगा। मुमकिन है कि इसके बाद वह उस नाबालिग छात्रा को और भी अधिक परेशान करें । इसलिए ऐसे नाबालिग अपराधियों के लिए अलग से कानून में संशोधन की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!