

ठीक एक सप्ताह पहले बिलासपुर के होटल हेवेन्स पार्क के सामने हुए गैंगवार के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रानू खान मैडी गैंग को अजीबोगरीब हथियार बना कर देता था। इस मारपीट के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अजीब से हथियार लगे थे, जिनमें साइकिल की चैन सपॉकेट को आधा काटकर उसे लोहे के रॉड पर वेल्डिंग कर फरसे की तरह का हथियार बनाया गया था , जिससे वार करने पर शरीर कटता तो नहीं था लेकिन गहरे जख्म जरूर देता था। जांच में पता चला कि यह हथियार तालापारा तैयबा चौक निवासी साबिर उर्फ रानू खान बना कर देता है, जिसके बाद मामले के 12 वे आरोपी रानू खान को भी तार बाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार रानू खान का तालापारा में वेल्डिंग दुकान है। पता चला कि वह मेडी और उसके साथियों को तलवार और अन्य तरह के हथियार सप्लाई करता था। पुलिस उस आरोपी की भी तलाश कर रही है जो रानू खान का साथी है और घटना के दिन जिसने भास्कर वर्मा के पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी थी। पुलिस का दावा है कि रानू खान सिर्फ मैडी गैंग को ही नहीं बल्कि इस तरह के कई बदमाशों को तरह-तरह के औज़ार बना कर सप्लाई करता रहा है।
