गाली देने से मना किया तो एक ही परिवार के 7 लोगों ने मिलकर चाकू मारकर ले ली जान, दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी, मामले में महिला और नाबालिग सहित सात लोग गिरफ्तार

पहले होली और रावत नाच पर पुरानी रंजिश भुनाई जाती थी अब तो यह दिख रहा है कि दुर्गा पूजा और दशहरा को भी अपराधियों ने बदले की कार्यवाही का त्योहार मान लिया है बिलासपुर में दशहरे के दिन कई वारदात हुई कुछ मामलों में 3 लोगों की मौत भी हो गई ।
सिरगिट्टी क्षेत्र में में भी इस तरह की घटना घटी जहां दशहरा देख कर लौट रहे दो भाइयों को एक ही परिवार के लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए पीट दिया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई।

5 अक्टूबर की रात करीब 11:00 बजे करण रात्रे अपने भाई कमलेश रात्रे के साथ दशहरा देख कर गांव वापस लौट रहा था उसी दौरान एक ही परिवार के 7 लोगों ने उन्हें घसीट कर अपने घर मे खींच लिया और उनके साथ रापा के बेंट, डंडा, चाकू आदि से मारपीट की।डहरिया परिवार के सदस्य, जिसमे महिला भी शामिल थी, उन्हें घसीट कर अपने घर के आंगन में ले गए और दरवाजा बंद कर दोनों भाइयों की जान लेने की नियत से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कमलेश रात्रे को चाकू भी मारा गया। घायल कमलेश रात्रे को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ। इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने एक ही परिवार के सुरेश डेहरिया, विनोद डेहरिया गंगा प्रसाद डेहरिया, पुनीत राम डेहरिया, अमन डेहरिया, रानी डेहरिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई जब लौट रहे थे तो डहरिया परिवार गाली गलौज कर रहा था, रात्रे बंधुओं ने उन्हें गाली गलौज देने से मना किया, जिसके बाद इन लोगों ने एक राय होकर उनकी पिटाई कर दी, तो वहीं चाकू मारने से कमलेश रात्रे की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!