फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने स्कूटी सहित पकड़ा

बिलासपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्कूटी चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यातायात पुलिस को चकमा देने एवं चेकिंग से बचने के लिए किसी अन्य स्कूटी के नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20 जून 2025 को देवरीखुर्द तोरवा निवासी श्री राजेश साहू ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके एक्टीवा वाहन का गलत तरीके से उपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूटी के खिलाफ ई चालान जारी हुआ है, जबकि उस समय उनका वाहन उनके घर पर खड़ा था। इस संदेह के आधार पर जब ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से जांच की गई, तो सामने आया कि किसी अन्य व्यक्ति ने उनके स्कूटी का नंबर अपने वाहन में लगाकर चलाया है।

जांच के दौरान सिविल लाईन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार यादव पिता स्व. तीजराम यादव उम्र 46 वर्ष, निवासी पोंडी थाना सीपत, हाल मुकाम तोरवा कॉलोनी बिलासपुर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक एक्टीवा वाहन जब्त किया गया। वाहन के नंबर प्लेट एवं चेचिस नंबर के मिलान में नंबर प्लेट फर्जी पाया गया।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 710/2025 धारा 318(4), 338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी को दिनांक 21 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।

जब्त सामग्री:

  1. ई चालान की प्रति
  2. ई चालान की रसीद
  3. एक एक्टीवा वाहन

इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!