
आकाश दत्त मिश्रा



मुंगेली बड़ा बाजार क्षेत्र की दुर्गोत्सव समिति के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान एक युवक आगर नदी पर बने चेक डेम में गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूब गया, उसके बाद युवक दिखाई नही दिया, जिससे समिति के सदस्यों के बीच हड़कम्प मच गया, तत्काल बचाव दल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबकर लापता हुआ युवक बड़ा बाजार निवासी प्रहलाद मानिकपुरी 25 वर्ष है। गोताखोरों के द्वारा खोजबीन जारी है।, स्थानीय लोगो का कहना है कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है उसके आगे बावा बुड़ान क्षेत्र है जहाँ पानी के भीतर बहुत सी खोह यानी गुफाएं है , ज्यादातर मामलों में डूबने वाला व्यक्ति इस क्षेत्र की चपेट में आता है जिससे उसे ढूंढ पाना असंभव हो जाता है, इस घटना से पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है लोगो की भीड़ नदी के तट पर कयास लगाती नज़र आ रही है,,
विसर्जन के पूर्व नदी के तट पर सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कमजोर देखी जाती है जिससे ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने देखने को मिलती है , जिला प्रशासन इस ओर जरा भी गम्भीर नज़र नही आता। इसी वजह से त्यौहार के दौरान इस तरह की दुखद घटनाये लगातार घट रही है।

