

आलोक मित्तल

लड़कियों के साथ सड़क पर होने वाली छेड़खानी को अगर कोई मामूली अपराध समझता है तो यह उसकी बड़ी भूल है। इस वजह से जहां एक लड़की घुट-घुट कर जीती है तो वही कई मर्तबा स्कूल- कॉलेज जाने के दौरान होने वाली छेड़छाड़ के कारण बेटी स्कूल कॉलेज जाना ही छोड़ देती है और फिर उसका पूरा जीवन अंधकार मय हो जाता है। इतना ही नहीं सड़क पर होने वाली छेड़खानी से स्त्री की मर्यादा को भी ठेस लगती है, इसलिए छेड़छाड़ के मामलों को पुलिस भी गंभीरता से लेती है ।चकरभाटा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह नयापारा चौक से किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी, उसी समय रास्ते में विकास कौशिक नाम के व्यक्ति ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गंदी गंदी बातें करते हुए छेड़ने लगा। घबराकर युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश भाग खड़ा हुआ। युवती ने हिम्मत दिखाई और परिजनों के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और छतौना निवासी 26 वर्षीय विकास कौशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।