
आकाश दत्त मिश्रा


सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार मछली मार्केट के पास दो पक्षों में बलवा हो गया। दोनों पक्षों में पुरुष और महिलाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर जूतमपैजार की, जिसमें कई लोगों को चोटे आई है। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग घायलों को लेकर शिकायत दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए। जहां पक्षपात होने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कोतवाली थाने में जमकर उत्पात मचाया। दोनों पक्षों के समर्थकों के कोतवाली थाना में भीड़ लगाने से पुलिस भी बेबस नजर आई ।फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं घायलों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं।

