Wed. Jan 15th, 2025

छत्तीसगढ़ी दर्शकों को खूब भा रहा है मया 3 का ट्रेलर, प्रकाश अवस्थी स्टारर दो भाइयों के रिश्ते पर आधारित यह छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इस दीपावली पर होगी रिलीज

प्रवीर भट्टाचार्य

जिस वक्त भारतीय सिनेमा, खासकर बॉलीवुड दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है उस दौर में क्षेत्रीय सिनेमा ने अब भी उम्मीदें बचाए रखी है। माया, मया 2 की अपार सफलता के बाद मया सीरीज की तीसरी फिल्म दीपावली पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसे छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है। मया सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी माया 3 में दो भाइयों के बीच के रिश्ते में एक्शन, ड्रामा, इमोशन, रोमांस, कॉमेडी, साजिश और कर्णप्रिय संगीत का भरपूर तड़का लगाया गया है। निर्देशक रेनू सिंह छत्तीसगढ़ी दर्शकों का टेस्ट भली-भांति पहचानते हैं , उन्हें पता है कि यहां की फिल्मों में छत्तीसगढ़ी माटी की सोंधी महक के साथ इमोशन का इंपैक्ट हमेशा से ही सफलता की गारंटी रहा है।


मया में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी के साथ अनुज शर्मा ने और मया 2 में उनके भाई राजेश अवस्थी ने बखूबी साथ निभाया था। इस बार प्रकाश अवस्थी के साथ नितिन ग्वाला है जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है ।माया 3 के ट्रेलर को भी खूब सफलता मिल रही है और दर्शक इसे खूब भी पसंद कर रहे हैं।
लोग ट्रेलर से प्रभावित होकर अभी से इस फ़िल्म के प्रति अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं। फ़िल्म के ट्रेलर में नजर आ रहे कई दृश्य क्लासिक दीवार की याद ताजा करते हैं, जहां एक भाई दूसरे भाई को अपराध से रोकने उस पर गोली चलाने से भी गुरेज नहीं करता। आज के दौर में भी गांव में किस तरह से साजिश की बुनावट की जाती है, किस तरह से महिला को बांझ करार देकर रिश्तो को तार-तार करने की का षड्यंत्र तैयार किया जाता है, उसे भी इस फिल्म की कहानी में बखूबी पिरोया गया है।

एक तरफ फिल्म में जहां कॉमेडी का जबरदस्त तड़का नजर आ रहा है तो वही वर्ल्ड क्लास एक्शन इस फिल्म की एक बड़ी खासियत हो सकती है। पहली नजर में ही माया 3 का कैनवास आम छत्तीसगढ़ी फिल्मों से काफी विराट नजर आ रहा है। लायन प्रोडक्शन, अशीन इंटरटेनमेंट , मां फिल्म्स, श्री हरि बल्लभ फिल्म्स, ग्वाला फिल्म्स जैसे कई बड़े बैनर जब एक साथ किसी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं तो उम्मीदें आसमान छूने लगती है।


दीपावली को लेकर बॉलीवुड में भी हमेशा से क्रेज रहा है। अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान सलमान खान जैसे बड़े अभिनेता भी इस समय अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। इसी खास मौके पर छत्तीसगढ़ी मूवी भी मुकाबले पर होगी। और जिसका कंटेंट बेहतर होगा, वहीं दर्शकों को की भीड़ जुटाने में कामयाब होगी । मया सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ और आसपास के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। खासकर इस फिल्म के गानों का पिक्चराइजेशन बेहद आकर्षक बन पड़ा है। मया 3 पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जो दो भाइयों की कहानी पर आधारित है । इसमें रोमांस ,कॉमेडी, एक्शन के तड़के के साथ पारिवारिक संबंधों को भी बखूबी उकेरा गया है। फिल्म में प्रकाश अवस्थी और नितिन ग्वाला के अलावा उड़ीसा की अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा , जागृति सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, अंजली सिंह, क्रांति दीक्षित जैसे जाने माने और दिग्गज चेहरे शामिल है, जो दर्शकों की भीड़ जुटाने की गारंटी माने जाते हैं ।


हालांकि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को स्क्रीन मिलने की समस्या हमेशा से रही है लेकिन अगर फिल्म बेहतर हो तो फिर यह समस्या भी सुलझ जाती है, ऐसा पिछले अनुभव में देखा गया है।
जिन दिनों बॉलीवुड की फिल्में पानी नहीं मांग रही है, उस दौर में क्षेत्रीय फिल्में काफी सफल होती दिख रही है, इसलिए छत्तीसगढ़ी फिल्म माया 3 को लेकर भी निर्माता-निर्देशक और कलाकारों की उम्मीदें आसमान छू रही है, छत्तीसगढ़ी फिल्म मया 3 की सफलता सिर्फ फिल्म से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ही प्रभावित नहीं करेगी बल्कि यह संघर्ष कर रही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी जान फूंकने का काम कर सकती है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में उंगलियों पर गिने जा सकने वाले कुछ ऐसे नाम हैं जो दर्शकों की भीड़ जुटाने में कामयाब होते हैं, जिनमें से प्रकाश अवस्थी भी एक है। उनकी मौजूद फिल्म में दर्शकों को खींच सकती है, बाकी फिल्म की कहानी, उसकी पटकथा और कलाकारों के अभिनय पर फ़िल्म की सफलता निर्भर करेगी ।

इस दीपावली 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर जिस तरह से पसंद किया जा रहा है उससे उम्मीद की जा सकती है कि मया सीरीज की तीसरी फिल्म भी उसी कामयाबी को दोहराएंगी जो मया और मया 2 ने स्थापित की है। माया 3 को छत्तीसगढ़ी दर्शको की मया मिल पाती है या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल कलाकार फिल्म के प्रमोशन पर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!