
आलोक मित्तल

शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है और इसी दिन एक पोते ने अपने बुजुर्ग दादा पर जानलेवा हमला कर दिया। शनिवार सुबह ग्राम मटियारी में प्रताप शिकारी अपनी पत्नी और पोता अभिलाष उर्फ अप्पू गोवाड़ा के साथ घर में सो रहा था। अभिलाष आदतन नशेड़ी है और वह अक्सर अपने दादाजी से नशा करने के लिए पैसा मांगा करता था। 1 दिन पहले भी उसने नशे के लिए पैसा मांगा तो दादा ने पैसे देने से मना कर दिया, इससे अभिलाष गुस्से में था। गुस्से में उसने अपने दादा जी के बाल को पकड़कर उन्हें जमीन में गिरा दिया। फिर कमरे में रखे लोहे के टंगियां और हंसिया से उनकी हत्या करने के इरादे से सर, चेहरा, गर्दन में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग प्रताप शिकारी बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी शिकायत उनकी पत्नी दुलासाबाई ने सीपत थाने में की। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपी अभिलाष उर्फ अप्पू गोवाड़ा शिकारी को मटियारी से गिरफ्तार कर लिया।
