
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर,,,
जंगलवार कॉलेज में भालू, लकड़बग्घा, तेंदुआ जैसे जंगली जानवर मचा रहे उत्पात अगर बात की जाए तो कांकेर जिले में भालुओ का आतंक लगातार देखा जा रहा है एक बार फिर जवानो के रूम में भालू घुस आया वही भालू जवानों को दौड़ा रहा है वही जवान अपनी जान बचाने एक रूम से दूसरे रूम दौड़ रहे।
ये पूरी घटना कांकेर जिले जंगलवार कॉलेज में नक्सलियों से लोहा लेने जवानों दिलाई जाती है ट्रेनिंग।वही भालू जंगलवार कॉलेज के मेस में रोजाना भालू चट कर जाता है जवानों का खाना।
अगर बात की जाए तो शहरवासी, ग्रामीणों के बाद अब जवान भी जंगली जानवरों के आतंक से है परेशान है इस पूरी घटना जवानों में जंगली जानवरों के उत्पात से है दहशत का मौहोल है।
