
आलोक मित्तल

बिलासपुर में भगवा ब्रिगेड द्वारा आयोजित हिंदू हिंदू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के आयोजक जब शुक्रवार सुबह आयोजन स्थल लखीराम ऑडिटोरियम पहुंचे तो वहां गेट पर ताला देखकर वे हैरान रह गए। उन्होंने संबंधित लोगों को फोन लगाया तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। बिलासपुर में पिछले दिनों आयोजित गणेश उत्सव के गणेश समितियों को धर्म के क्षेत्र में कार्य करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह और हिंदू सम्मेलन में कालीचरण महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे। उनके अलावा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी शामिल होने वाले थे। भगवा ब्रिगेड का दावा है कि उन्होंने आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी और आयोजन स्थल लखीराम ऑडिटोरियम के लिए ₹10,000 पेशगी दी थी, लेकिन शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर पुलिस और प्रशासन ने आयोजकों से आयोजन कैंसिल करने के लिए कहा।

इसके बाद भी भगवा ब्रिगेड पहले की तरह ही आयोजन को लेकर अपनी तैयारी करता रहा, जिन का आरोप है कि प्रशासन उन्हें आयोजन करने से रोक रहा है। हिंदू सम्मेलन और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कालीचरण महाराज रायपुर पहुंच चुके हैं जो आयोजकों के संकेत के बाद बिलासपुर आएंगे। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने उन्हें बिलासपुर नहीं लाया है । वहीं इस मुद्दे को लेकर भगवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां पुलिस और प्रशासन के साथ उनकी बातचीत जारी है।

