
बेमेतरा जिले का एक मात्र डी ए वी स्कूल जांता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रहे। विशिष्ट सम्माननीय अतिथि डॉ बी पी साहू सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डी ए वी प्रक्षेप- डी छ.ग. , विशेष अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे रहे

संस्था के प्राचार्य प्राचार्य डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता पी एल जायसवाल ने बताया कि स्कूल में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम हुआ लगभग दो हजार से अधिक माता-पिता अभिभावकों सहित कार्यक्रम में शामिल हुए
विद्यालय के विद्यार्थियों में आई आई टी रुड़की के लिए चयनित छात्र वेदांश महेश्वरी व उत्कृष्ट श्रेणी का अंक हाशिल करने वाले कक्षा 12 वी स्कूल टॉपर श्रेया सेन व कक्षा 10 टॉपर तन्नू वर्मा, को सम्मानित किया गया, साथ में नेशलन दिल्ली खेलने गए अंडर 14 एवं अंडर 19 के 19 बालक -बालिकाओं ,एवं ज़ोनल कोरबा गए 8 बालिकाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मानित किए।
